गिरिडीह

गला रेत कर महिला की हत्या, मायके वालों ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप, महिला का पति हिरासत में, जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

Share This News

गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फिटकोरिया पंचायत के कजरो गांव में एक महिला की गला रे,त कर ह,त्या किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृ,तका की पहचान करजो निवासी आसमा खातून (31वर्षीय ) के रुप में की गयी। घटना के बाद मृ,तका के मायके से सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच कर हंगामा करने लगे।

इधर घटना की सूचना मिलने के बाद बेंगाबाद थाना पुलिस की टीम मौक़े पर पहुंची और श,व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं मृ,तका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है। घटना के बाबत बताया गया की आज सुबह मृ,तका आसमा खातून के परिजनों को यह सूचना मिली की आसमा खातून की मौ,त हो गयी है।

जब वे लोग मौके पर पहुंचे तो देखा की आसमा का गर्दन चा,कू से क,टा हुआ था और उसकी मौ,त हो चुकी थी। बताया की आसमा खातून की शादी लगभग 15 साल पहले मकसूद अंसारी के साथ हुई थी और उसके बच्चे भी है। लेकिन उसका पति और ससुराल के लोग बार – बार उसे प्रताड़ित करते थे।

Leave a Reply