गिरिडीह झारखण्ड शिक्षा

दसवीं बोर्ड परीक्षा में सर जे सी बोस मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय की छात्राओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

Share This News

गिरिडीह। जैक द्वारा आयोजित दसवीं बोर्ड की परीक्षा में सर जे सी बोस मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रौशन किया है. छात्रा रिया कुमारी ने परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक अंक ला कर विद्यालय में टॉपर बनी है.

जबकि अन्य छात्राओं ने लगभग 90–95 प्रतिशत तक अंक ला कर टॉप टेन में अपना स्थान पाया है. बताया गया कि विद्यालय से परीक्षा में शामिल 95.20 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं. जिनमें से 510 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में, 377 छात्राएं द्वितीय श्रेणी और 27 छात्राएं तृतीय श्रेणी में सफलता अर्जित की है.

परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यालय के प्राचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि विद्यालय की छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा इस से बेहतर परिणाम के लिए और मेहनत करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि विद्यालय में लगातार एकेडमिक सुधार किया जा रहा है, जिसका परिणाम आने वाले समय में जरूर देखा जायेगा. उन्होंने छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.