गिरिडीह

खाद्यान्न पहुँचा कर वापस आ रहे डोर स्टेप डिलवरी वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, दो लोगों की हुई मौत

Share This News

गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ पर स्थित केबी रोड के पास मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हा,दसा हो गया, जिसमें डोर स्टेप डिलीवरी वाहन खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में वाहन चालक 50 वर्षीय जयलाल महतो एवं खलासी 56 वर्षीय असगर अंसारी की मौके पर ही दर्दनाक मौ,त हो गई।

घटना के संबंध मे बताया गया की अनाज डिलीवरी कर लौट रही वाहन को किसी अज्ञात वाहन ने चकमा दे दिया, जिससे वह संतुलन खो बैठी और सड़क किनारे खाई में गिर गई। मृ,तक जयलाल महतो खैरागढ़, मध्य गोपाली पंचायत, डुमरी के निवासी थे, जबकि असगर अंसारी जामतारा गांव, डुमरी निवासी है ।

स्थानीय लोगों की सूचना पर डुमरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और श,वों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को भी जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Leave a Reply