गिरिडीह झारखण्ड

सूर्यनमस्कार सप्ताह का हुआ समापन

Share This News

सूर्यनमस्कार सप्ताह का हुआ समापन गिरिडीह के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हुआ। इस दौरान क्रीड़ा भारती गिरिडीह जिला के जिला मंत्री अमित स्वर्णकार ने बताया कि आजादी की अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पूरे देश मे 75 करोड़ सूर्यनमस्कार अभियान का आयोजन क्रीड़ा भारती एंग विभिन्न संगठनों के सहयोग से चलाया जा रहा है इसके निमित गिरिडीह में भी 16 जनवरी से 23 जानवरी तक सूर्यनमस्कार सप्ताह मनाया गया।
जिसमे गिरीडीह के विभिन्न संगठनों के सहयोग से इन आठ दिनों में कुल 7लाख सूर्यनमस्कार किया गया।

जिसका समापन आज बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के हजारीबाग विभाग के विभाग प्रचारक कुणाल जी उपस्थित हुए।
आज के इस कार्यक्रम में गिरीडीह के विभिन्न संगठनों के सदस्य उस्थित हुए और सभी ने तेरह चक्र सूर्यनमस्कार का अभ्यास किया।
समापन समारोह मे क्रीड़ा भारती के अधिकारियो द्वारा अतिथि एवं योग शिक्षक रणधीर कुमार,दयानंद जैसवाल, सोनी साहा,रूबी प्रकाश को अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम का संचाल क्रीड़ा भारती के जिला मंत्री अमित स्वर्णकार और धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्षया अनिता ओझा ने किया।

पूरे सप्ताह इस कर्यक्रम को सफल बनाने में क्रीड़ा भारती के हजारीबाग विभाग के विभाग सयोजक संतोष खत्री,जिला अध्य्क्ष राजेन्द्र तर्वे, संरक्षक अनिल मिश्रा, मंत्री अमित स्वर्णकार, कोषाध्यक्षया अनिता ओझा , मनोवर आलम एंग सभी सदस्य, राष्ट्रीय स्वम सेवक संघ के नलिन कुमार एंग नगर एवं खंड कारवां,पतंजलि परिवार, एकल अभियान, योगासन स्पोर्ट्स संघ,आरोह भारती, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद,का सहयोग रहा।