गिरिडीह

बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बहन की मौत, भाई घायल, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Share This News

गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के खरियोडीह-मंडरो मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के बड़ाडीह गांव के पास बालू लदे ट्रेक्टर की चपेट के आ जाने से चौबीस वर्षीय महिला की मौ,त हो गयी। इस घटना में महिला का भाई भी घायल हो गया है।

जानकारी के मुताबिक घसकरीडीह के टोला पचंबा गांव के शंकर कुमार की पत्नी किशोरी कुमारी गुरुवार की शाम में बरवाबाद स्थित मायके से अपने भाई सातो राणा के साथ बाइक से घसकरीडीह स्थित ससुराल जा रही थी, इस क्रम में बड़ाडीह के पास बालू लदे ट्रेक्टर की चपेट में आ जाने से दोनों भाई – बहन घायल हो गए। घायल महिला को बेहोशी हालत में उपचार के लिए जमुआ स्थित अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सक के द्वारा मृ,त घोषित कर दिया गया।

देवरी के थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया कि मौ,त के मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है। शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं घायल युवक का इलाज चल रहा है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply