क्राइम गिरिडीह

ड्रोन की मदद से अवैध शराब को लेकर जंगल में छापा, 8600 किलो जावा महुआ और 350 लीटर अवैध शराब जब्त

Share This News

उत्पाद विभाग के द्वारा स्थानीय थाना के सहयोग से देवरी प्रखंड के लोकायनयनपुर थाना अंतर्गत कारीपहाड़ी क्षेत्र के घने जंगल में अवैध शराब को लेकर छापामारी की गई। ड्रोन कैमरे की मदद से की गई इस छापामारी में भारी मात्रा में जावा महुआ जब्त किया गया।

छापेमारी में 8600 किलो जावा महुआ और 350 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया। इस दौरान अवैध शराब बनाने में प्रयुक्त होनेवाले सामग्री को नष्ट भी किया गया। छापामारी का नेतृत्व रवि रंजन अवर निरीक्षक उत्पाद गिरिडीह कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि ड्रोन की मदद से कारीपहाड़ी के घने जंगल को स्कैन किया गया। जिसके उपरांत अवैध शराब के अड्डे तक पहुंच अवैध शराब बनाने वाले उपकरण, जावा महुआ एवम् भट्टी को नष्ट किया गया और जावा/महुआ को जब्त किया गया।