गिरिडीह शहर के नगर भवन में कोचिंग संस्थान फिजिक्स वाला की तरफ से आग़ाज़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देश के विख्यात शिक्षक जय सिंह सर और भारती मैम, कक्षा आठवीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों को उनके करियर के बारे में गाइडेंस दिया गया इस कार्यक्रम में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम में कुछ मेधावी बच्चों जैसे कि निशिता ,उमेश,संचिता इत्यादि बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोंगिया स्टील कंपनी के डायरेक्टर हरेंद्र सिंह मोंगिया, बार काउंसिल के चेयरमैन प्रकाश सहाय एवम् इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट की पूर्व चेयरमैन पूनम सहाय थीं इनके अलावा डॉ. सुमन सर, रिशांक रिशु, डॉ सोनी तिवारी, के. सिंह, स्वप्ना कुमार,अजय सिंहा,राजेश सिंहा आदि अतिथिगण उपस्थित थे, कार्यक्रम में हरेंद्र सिंह मोंगिया ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया और अपने करियर के ऊपर केंद्रित रहकर पढाई करने को कहा।
वहीं पूनम सहाय ने फिजिक्स वाला की तारीफ़ करते हुए कहा कि अब बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए गिरीडीह शहर से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, प्रकाश सहाय ने कहा कि फिजिक्स वाला के स्टाफ काली पोशाक में बच्चों के भविष्य उज्जवल बनाने का प्रयास कर रहे हैं। जय सिंह सर ने बच्चों के पढ़ाई करने के तरीके और अपने अभिभावक से सुदृढ़ रिश्ते बनाए रखने के ऊपर ज़ोर दिया। भारती मैम ने बच्चों के समय प्रबंधन के ऊपर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में संस्थान के सेंटर हेड मोहक मयंक सेंटर के अकादमिक हेड अभिषेक धीरज, झारखंड बिहार एवम् बंगाल के रीजनल टीम के अभिषेक सुमन, अमरजीत सिंह और रवि सिंह एवं संस्थान के सभी शिक्षक एवं कर्मी उपस्थित थे।