गिरिडीह के नगर थाना क्षेत्र के कुरैशी मुहल्ले में किसी बात को लेकर दो पक्षों में जमकर पथ’राव हुआ है। घटना मंगलवार शाम की है।
पथ’राव की सूचना पर डीएसपी संजय राणा, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी व पुलिस बल के जवान मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। फिलहाल ये स्पष्ट नही हो पाया है कि पथराव का कारण क्या है। वहीं कुरैशी मुहल्ला में भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है।