गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह में रेड क्रॉस ने की ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत, जरूरतमंद लोगों को मिलेगी मदद

Share This News
देश मे कोरोना के तीसरे लहर की आशंका को देखे हुए पूरे देश मे तैयारियां शुरू कर दी गयी है। इसी को लेकर सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए गिरिडीह रेड क्रॉस सोसाइटी ने सोमवार को रेड क्रॉस भवन में ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत की है। ऑक्सीजन बैंक का उदघाटन डॉ मो आज़ाद व डॉ एसके डोकानिया ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उदघाटन अवसर पर सोसायटी के चेयरमैन मदन लाल विश्वकर्मा, सचिव राकेश मोदी, कोषाध्यक्ष दिनेश खेतान, एडवोकेट राजीव सिन्हा आदि उपस्थित थे।
इस दौरान गिरिडीह रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव राकेश मोदी ने कहा कि ऑक्सीजन बैंक के माध्यम से जरूरतमंद शहर वासियों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। कहा कि रेड क्रॉस का प्रयास है की शहर वासियों को ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाए और न ऑक्सीजन की कमी से किसी की जान नही जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि फिलहाल 10 ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ ऑक्सीजन बैक की शुरुआत की गई है। इसे और बढ़ाने की योजना है, ताकि आने वाले समय मे लोगों को ऑक्सीजन के लिए परेशान ना होना पड़े।