गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर स्थित चिरूडीह टांग में बुधवार की शाम ट्रेक्टर की चपेट में आने से 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहनपुर निवासी विजय कुमार वर्मा के पुत्र अमन कुमार के रूप में की गई। अमन अपने दोस्तों के साथ खेलने घर के पास स्थित चिरूडीह टांड में गया हुआ था। जब वह खेल कर अपने घर वापस लौट रहा था था, इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक बालू लदे ट्रैक्टर ने अमन को पीछे से धक्का मार दिया, जिसके बाद घटनास्थल पर ही अमन की मौत हो गई, वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर चालक उसे रौंदते हुए मौके से फरार हो गया। घटना के बाद आस-पास के लोग घटनास्थल पर जुटे और मामले की जानकारी अमन के परिजनों को दी। परिजनों के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद अमन को सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में चित्कार मच गया। घटना की सूचना मिलने पर मुफ्फसिल थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुँची और मामले को दर्ज करते हुए जांच में जुट गई है।