Site icon GIRIDIH UPDATES

लंगटा बाबा कॉलेज की टीम पहुँची मोंगिया स्टील फैक्ट्री परिसर, छात्र-छात्राओं के इंटर्नशिप के लिए किया एमओयू

Share This News

जमुआ के मिर्जागंज स्थित लंगटा बाबा कॉलेज की टीम शुक्रवार को टुंडी रोड स्थित मोंगिया स्टील फैक्ट्री परिसर पहुंची और छात्र-छात्राओं के इंटर्नशिप के लिए एम ओ यू किया।

इस दौरान टर्म कंडीशन पढ़कर दोनों पक्ष में मो पर साइन किया और छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की इस बाबत लंगटा बाबा कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर कमल नयन सिंह ने कहा कि इंटर्नशिप के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट और इंडस्ट्रियल विजिट को लेकर मोंगिया स्टील के साथ एमओयू किया गया है ताकि विद्यार्थी तकनीकी पहलुओं के साथ-साथ वाणिज्यिक गुर को भी सीख सकें।

इधर मोंगिया स्टील के चेयरमैन डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहा कि वह हमेशा ही पठन-पाटन और शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देते हैं। इस बार लंगटा बाबा कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए एम ओ यू किया गया है।ताकि विद्यार्थी तकनीकी और व्यापारिक ज्ञान हासिल कर जीवन में आगे बढ़ सके।

Exit mobile version