जमुआ के मिर्जागंज स्थित लंगटा बाबा कॉलेज की टीम शुक्रवार को टुंडी रोड स्थित मोंगिया स्टील फैक्ट्री परिसर पहुंची और छात्र-छात्राओं के इंटर्नशिप के लिए एम ओ यू किया।
इस दौरान टर्म कंडीशन पढ़कर दोनों पक्ष में मो पर साइन किया और छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की इस बाबत लंगटा बाबा कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर कमल नयन सिंह ने कहा कि इंटर्नशिप के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट और इंडस्ट्रियल विजिट को लेकर मोंगिया स्टील के साथ एमओयू किया गया है ताकि विद्यार्थी तकनीकी पहलुओं के साथ-साथ वाणिज्यिक गुर को भी सीख सकें।
इधर मोंगिया स्टील के चेयरमैन डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहा कि वह हमेशा ही पठन-पाटन और शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देते हैं। इस बार लंगटा बाबा कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए एम ओ यू किया गया है।ताकि विद्यार्थी तकनीकी और व्यापारिक ज्ञान हासिल कर जीवन में आगे बढ़ सके।