गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मिर्जागंज में कार और मोटरसाइकिल में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतना जोरदार था की दोनों वाहन के परखच्चे उड़ गये। वहीं इस घटना में मोटरसाइकिल सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं सूचना पाकर जमुआ थाना की पुलिस पहुंची और दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।