गिरिडीह झारखण्ड

जसीडीह से गोवा के लिए चलेगी नई ट्रेन, रेलवे बोर्ड के प्रस्ताव के बाद रेल मंत्री ने जारी किया पत्र

Share This News
पुणे के बाद झारखंड के जसीडीह से गोवा के लिए नई ट्रेन का परिचालक की अनुमति दे दी गई है। भारत सरकार के रेल मंत्री पीयूष गोयल ने संथाल से गोवा के लिए ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। साथ ही रेल मंत्रालय ने बाबा नगरी देवघर के जसीडीह से वास्को द गामा के लिए नई ट्रेन चलने की अनुमति दे दी है। हालांकि ट्रेन के परिचालन को लेकर रूट और टाइम टेबल का आधिकारिक घोषणा नहीं किया गया। लेकिन माना जा रहा है कि होली से पहले इसकी घोषणा भी कर दी जाएगी।
गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद रेल मंत्री ने सांसद को पत्र भेजकर जसीडीह से वास्को द गामा के बीच ट्रेन चलाने की जानकारी दी। सांसद श्री दुबे को रेल मंत्री के पत्र से मिली जानकारी के बाद उन्होंने उस पत्र को ट्विटर पर शेयर किया है। सांसद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कोरोना महामारी के समय गोड्डा लोकसभा के ज्यादातर लोग मुंबई और गोवा में फंसे हुए थे। अब रेलवे मंत्री ने इस क्षेत्र के लोगों की इस तरह की समस्याओं को खत्म कर दिया है। बताया गया कि सप्ताहिक एक्सप्रेस बनकर यह ट्रेन चलेगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने पत्र में लिखा कि उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि देवघर और गोवा को जोड़ने के लिए नई ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया।