खेल-कूद गिरिडीह झारखण्ड

मोंगिया नेशनल वालीबाल अकादमी में खेल सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

Share This News

मोंगिया नेशनल वालीबाल अकादमी में पिछले दिनों अकादमी को प्राप्त हुए उत्कृष्ट जीत पर एक खेल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह के एसडीओ श्रीकांत यशवंत विस्पुते एव विशिष्ट अतिथि के रूप में एमएनवीए के अध्यक्ष डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया उपस्थित हुए।

आपको बता दे कि पिछले दिनों अकादमी की टीम ने हजारीबाग में हुई सीबीएसई क्लस्टर वालीबाल चैंपियनशिप टूर्नामेंट में प्रथम स्थान अर्जित कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया जोकि अकादमी की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

इस अवसर मुख्य अतिथि श्रीकांत यशवंत विस्पुते ने कहा कि ये झारखंड के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है की वालीबाल के उत्थान के लिए गिरिडीह में मोंगिया द्वार एक इंटरनेशनल अकादमी की शुरुआत की गई जहां वैज्ञानिक पद्धति से बच्चो को अंतरराष्ट्रीय कोच द्वार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होने अकादमी को स्थापित करने के लिए डॉक्टर मोंगिया की परशंशा की।

सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस उपलब्धि के लिए मैं सबसे पहले अकादमी के कोच की सराहना करना चाहता हूं कि उनके द्वार लगातार किए जा रही मेहनत अब रंग लाना शुरु कर चुका है। कहा की ये तो अभि शुरुआत है। अभी मंजिले और भी है और जिस तरह अकादमी के बच्चे मेहनत कर रहे है मुझे पूरी आशा है कि आगामी दिनों में अकादमी के बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रौशन करेंगे ।

इस कार्यक्रम मे मोंगिया स्टील के डायरेक्टर त्रिलोचन कौर मोंगिया, हरिंदर सिंह मोंगिया, बलविंदर सिंह मोंगिया के अलावा एमएनविए के सेक्रेटरी जयदीदीप सरकार एवम अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।