न,क्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे हैं सर्च अभियान के दौरान गिरिडीह पुलिस ओर सीआरपीएफ की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर सीआरपीएफ और गिरिडीह पुलिस के द्वारा चलाए गए संयुक्त ऑपरेशन के दौरान न,क्सल प्रभावित खुखरा थाना क्षेत्र के जोकानाला के पास से पुलिस ने जंगल में जमीन के अंदर न,क्सलियों के द्वारा छिपा कर रखे हुए 14 ह,थियार को बरामद करने में सफलता पाई है।
जो ह,थियार बरामद किया गया है उसमें 303 बोर का रा,यफल, एसएलआर, ग,न पाउडर समेत अन्य ह,थियार शामिल है। बड़ी संख्या में ह,थियार बरामद करने के बाद गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ के द्वारा न,क्सल प्रभावित क्षेत्र पारसनाथ पर्वत की तराई वाले इलाके में न,क्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है।
मिली जानकारी के अनुसार गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार को गुप्त सूचना मिली कि खुखरा थाना क्षेत्र के जोकानाला के पास न,क्सलियों के द्वारा बड़ी संख्या में हथियार छिपा कर रखा हुआ है। सूचना के बाद एसपी डॉ. बिमल कुमार के द्वारा एक टीम का गठन किया गया जिसमें सीआरपीएफ और गिरिडीह पुलिस के पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे। टीम के द्वारा संयुक्त अभियान चला कर सभी हथियार को बरामद किया गया है।