गिरिडीह

आपातकालीन परिस्थिति में दंगा से निपटने के लिए गिरिडीह पुलिस तैयार, माॅक ड्रील का किया अभ्यास

Share This News

गिरिडीह पुलिस केन्द्र परिसर में पुलिस अधीक्षक डाॅ विमल कुमार के द्वारा आगामी ईद पर्व के मद्देनजर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु प्रतिनियुक्त किए जाने वाले पुलिस बलों का ब्रीफिंग किया। साथ ही जिले में शांतिपूर्ण और सौहार्द पूर्वक त्यौहारों को मनाया जा सके जिसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान आपातकालीन परिस्थिति में दंगा को नियंत्रित करने के लिये मॉक ड्रिल का आयोजन भी किया गया। 

इस दौरान गिरिडीह पुलिस ने सामाजिक सौहार्द एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आम लोगों से अपील की। साथ ही कहा कि किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान ना दें तथा अफवाह फैलाने वाले लोगों की सूचना अभिलंब पुलिस कंट्रोल रूम पर या नजदीकी पुलिस थाने में दे। साथ ही कहा कि गिरिडीह पुलिस सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखे हुए हैं उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।