Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह की 16 सदस्यीय टीम क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने गोड्डा हुई रवाना

Share This News

झारखंड क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित स्वर्गीय रणधीर वर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए गिरिडीह की टीम 13 मार्च को टीम मैनेजर अविनाश यादव और कप्तान रौनक देव की अगुवाई में गोड्डा के लिए रवाना हुई। गिरिडीह टीम की भिड़ंत मैच के पहले दिन 14 मार्च को खूंटी की टीम से होगी। दूसरे दिन 15 मार्च को हजारीबाग की टीम से और तीसरे दिन 17 मार्च को गोड्डा की टीम से होगी।

16 सदस्यीय टीम में कुमार अंकित, प्रेम चौरसिया, प्रतीक सिन्हा, साकेत केडिया, आलोक, सूरज यादव, मुदस्सर नजर, अफसर, अमित यादव, विक्की, सत्येंद्र प्रजापति, सागर साव, राघव आनन्द, अजय सिंह  शामिल हैं। मौके पर गिरिडीह जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रमेश यादव, संयुक्त सचिव संतोष तिवारी व कोषाध्यक्ष विक्रम सिन्हा मौजूद थे।

Exit mobile version