झारखंड क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित स्वर्गीय रणधीर वर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए गिरिडीह की टीम 13 मार्च को टीम मैनेजर अविनाश यादव और कप्तान रौनक देव की अगुवाई में गोड्डा के लिए रवाना हुई। गिरिडीह टीम की भिड़ंत मैच के पहले दिन 14 मार्च को खूंटी की टीम से होगी। दूसरे दिन 15 मार्च को हजारीबाग की टीम से और तीसरे दिन 17 मार्च को गोड्डा की टीम से होगी।
16 सदस्यीय टीम में कुमार अंकित, प्रेम चौरसिया, प्रतीक सिन्हा, साकेत केडिया, आलोक, सूरज यादव, मुदस्सर नजर, अफसर, अमित यादव, विक्की, सत्येंद्र प्रजापति, सागर साव, राघव आनन्द, अजय सिंह शामिल हैं। मौके पर गिरिडीह जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रमेश यादव, संयुक्त सचिव संतोष तिवारी व कोषाध्यक्ष विक्रम सिन्हा मौजूद थे।