गिरिडीह झारखण्ड

करप्शन के खिलाफ सीएम का एक्शन, गिरिडीह जिला के दो अंचलाधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही

Share This News
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। पूर्व सरिया सीओ सुनीता कुमारी और वर्तमान डुमरी सीओ शशिभूषण वर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है। इसी के साथ मामले में विभागीय कार्रवाई शुरू करने के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी सहमति दे दी है। दोनों अधिकारी शशिभूषण वर्मा और सुनीता कुमारी पर सरकारी भूमि का अवैध रूप से नामांतरण करने का आरोप है।
शशिभूषण वर्मा, तत्कालीन अंचल अधिकारी, ने सरिया मौजा के बड़की सरिया के विभिन्न गैरमजरूआ खाता, प्लॉट, रकबा को विभिन्न रैयतों को विभिन्न तिथियों में ऑनलाइन कर सरकारी भूमि का अवैध रूप से नामांतरण करने का आरोप लगा है।
सुनीता कुमारी, अंचल अधिकारी, सरिया द्वारा सरिया मौजा के बड़की सरिया गैरमजरूआ खाता संख्या-200 में प्लॉट संख्या-1839, रकबा 01 एकड़ 60 डीo रैयत भरथ कोयरी के नाम दिनांक 6 जून 2018, प्लॉट संख्या-4017, रकबा 15.5 डीo रैयत दुलारी देवी के नाम दिनांक 5 जनवरी 2020, प्लॉट संख्या-4771, रकबा 2.6 डीo रैयत महेश कुमार मोदी के नाम दिनांक 23 अगस्त 2019 को ऑनलाइन कर सरकारी भूमि का अवैध रूप से नामांतरण करने का आरोप है।