गिरिडीह

बंद पड़े खदान में नहाने गए युवक की डुबकर मौत

Share This News

गिरिडीह जिले के गावां थाना क्षेत्र से एक बंद पड़े पत्थर खदान में नहाने के क्रम में एक युवक की डूब जाने की खबर सामने आई है। घटना गांवा थाना क्षेत्र के डढ़ो गांव स्थित एक पत्थर खदान की है।

घटना को लेकर जानकारी देते हुए स्थानीय ग्रामीणों एवं परिजनों में बताया कि उक्त गांव निवासी विजय शर्मा का 23 वर्षीय पुत्र अनूप शर्मा सूरत में रहकर काम करता था गांव में हो रहे यज्ञ में शामिल होने कुछ दिन पूर्व अपने घर आया था। इसी बीच गुरुवार को वह अपने साथियों के साथ नहाने के लिए गांव के समीप स्थित पत्थर खदान आया, जहां वह डूब गया और स्थानीय तैराकों की मदद से घंटों प्रयास के बाद भी उसका शव नहीं मिल पाया है।

इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि इस खदान का संचालन दो वर्ष पूर्व शुरू हुआ, लेकिन वर्तमान में बंद पड़ा है, और इसमें पानी भर गया है और कहीं भी आस पास में घेरा बंदी नहीं है, जिस कारण कई स्थानीय लोग यहां नहाने के लिए आते रहते हैं। वहीं घटना की जानकारी गावां थाना को दे दी गई है।

Leave a Reply