झारखंड की सीमा पर स्थित बिहार राज्य के जमुई जिला के चकाई थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी बाजो राम मरांडी के 22 वर्षीय पुत्र अकलु राम मरांडी ने गुरुवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
परिवार वालों ने युवक को फांसी पर झूलते देखकर आनन-फानन में फंदा काटकर युवक को बचा लिया गया। युवक की स्थिति गंभीर देखते हुए परिजनों ने उसे लाकर गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया है। पीड़ित युवक के बड़े भाई अनुराम मरांडी ने कहा कि उसका भाई पूर्व से ही मानसिक रोग से पीड़ित है।