पिछले हफ्ते पश्चिम बंगाल सरकार की मेजबानी में कोलकाता में आयोजित ग्लोबल बिजनेस समिट के दौरान झारखंड को 28,306 करोड़ से अधिक के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। देश के बड़े उद्योगपतियों के साथ सीएम हेमंत सोरेन की बैठक के दौरान आए इन प्रस्तावों पर सरकार ने मंथन शुरू कर दिया है।
राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने उद्योग निदेशालय के साथ हाई पावर कमेटी की बैठक में इन प्रस्तावों पर चर्चा की। बैठक में बताया गया कि निवेशक झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उत्पादन इकाई लगाने के लिए इच्छुक हैं। इनमें से कुछ के प्रस्ताव स्वीकृत भी किए जा चुके हैं।
इन प्रस्तावों के अनुसार, औद्योगिक और व्यावसायिक इकाइयां स्थापित होने से राज्य में परोक्ष और अपरोक्ष रूप से 17,823 लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्य सचिव ने उद्योग निदेशालय के अधिकारियों को कहा कि उद्यमियों को बेहतर माहौल मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सिंगल विंडो सिस्टम को ज्यादा कारगर और पारदर्शी बनाने पर जोर दिया। उन्होंने राज्य के संसाधन आधारित उद्योगों पर फोकस करने का निर्देश दिया।