Site icon GIRIDIH UPDATES

योगासना स्पोर्ट्स संघ एंग क्रीड़ा भारती गिरिडीह द्वारा मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

Share This News

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योगासना स्पोर्ट् संघ एवं क्रीड़ा भारती द्वारा भण्डारीडीह स्थित माहुरी छात्रावास के प्रांगण में सामूहिक योगाभ्यास कराया।
योग प्रशिक्षक योगासना स्पोर्ट संघ के संतोष शर्मा और क्रीड़ा भारती के दयानद जैसवाल ने सभी को योग का अभ्यास कराया तथा योग की बारीक जानकारियां दी ।

उन्होंने योग के माध्यम से हम कैसे अपने आप को स्वस्थ रख सकते है इसकी पूरी जानकारी दी।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में के-टाइगर ताइक्वांडो एकेडमी गिरिडीह और योद्धा एकडेमी के खिलाड़ियों ने अपने अहम भूमिका निभाई।
इस कार्यक्रम में अल्ट्रा टेक कंपनी के द्वारा सभी प्रतिभागियों को अल्पहार की भी व्यवस्था की गई थी। धन्यवाद ज्ञापन क्रीड़ा भारती के जिला मंत्री सह योगासना स्पोर्ट संघ के कोषाध्यक्ष अमित स्वर्णकार ने किया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्रीड़ा भारती और योगासना स्पोर्ट संघ के संतोष शर्मा, राजेन्द्र तर्वे,अनिता ओझा ,अमित स्वर्णकार,पुष्पा सक्ती,दयानद जैसवाल, आकाश स्वर्णकार,सुधीर आंनद,माहुरी वैश्य महामंडल महामंत्री उमाशंकर चरण पहाड़ी का अहम योगदान रहा।

Exit mobile version