Site icon GIRIDIH UPDATES

विश्व योग दिवस के मौके पर स्कॉलर बीएड कॉलेज में वेबीनार का आयोजन

Share This News
21 जून विश्व योग दिवस के अवसर पर गिरिडीह बनाती स्थित स्कॉलर बीएड कॉलेज में एनएसएस के बैनर तले ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबीनार का संचालन स्कॉलर बीएड कॉलेज की उप-प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने योग के महत्व को बताते हुए संदेश दिया की अब वो समय आ गया है कि हम सबो को स्वास्थ्य के प्रति बढ़ती हुई समस्या/असाध्य रोगों से बचने के लिए योग की ओर अग्रसर होना है, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी न सिर्फ शारीरिक रूप से रोग मुक्त हो सके बल्कि मानसिक एवं बौद्धिक रूप से भी सशक्त शांति एवं ओजस्वी बन सके।

वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आनंद मोय ने कहा कि योग हमारी सभ्यता एवं संस्कृति का अभिन्न अंग है, इससे जीवन का सर्वागीण विकास होता है।
इस दौरान वेबिनार के मुख्य अतिथि डॉ विकास माथुर, सीए विकास खेतान, प्रोफेसर बालेंदु शेखर त्रिपाठी मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए।
कॉलेज के निर्देशक सीए विकास खेतान ने कहा कि बुरी आदतों का परित्याग कर अच्छी आदतों को जोड़ना ही योग है। अपने विकृतियों को नियंत्रण, अनुशासन में रहकर सात्विक प्रवृत्ति को ग्रहण करना भी योग है।
जबकि डॉक्टर विकास कुमार माथुर ने बताया कि योग को हम भारतीय संस्कृति के साथ जोड़कर देखे ये हमारी धरोहर है। प्रोफेसर बालेंदु शेखर त्रिपाठी ने वक्तव्य में बताया कि स्वयं को जानो योग वही जो अनुभव को जनता है।
इस वेबिनार में महाविद्यालय के प्रो संतोष कुमार चौधरी, राजेंद्र प्रसाद, सदानंद देव रवि, सुधांशु शेखर, प्रवीण मिश्रा, आशीष राज, अजय कुमार रजक, मनीष जैन एवं बीएड कॉलेज के प्रशिक्षु छात्र छात्राओं ने अपना योगदान दिया।
Exit mobile version