जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस (XISS) को यूनिवर्सिटी में बदलने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. नये कैंपस के लिए बंधगांव, नामकुम में 35 एकड़ जमीन चिह्नित कर ली गयी है.
एक्सआइएसएस यूनिवर्सिटी के रूप में जल्द स्थापित हो सके, इसके लिए यूनिवर्सिटी टास्क फोर्स का गठन किया गया है. इसकी अध्यक्षता फादर जेवियर सोरेंग समेत अन्य चार सदस्य कर रह हैं. यह जानकारी एक्सआइएसएस के निदेशक डॉ जोसेफ मरियानूस कुजूर एसजे ने दी