Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह में बैंक और कपड़े की दुकान में महिला ने चुराए रुपए, सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान, पकड़ी गई

Share This News

 

गिरिडीह के पचंबा थाना पुलिस ने एक शातिर महिला चोर मनीषा कुमारी को पुलिस ने सुग्गासार से गिरफ्तार किया गया। आरोपी मनीषा कुमारी ने 24 घंटों के भीतर तीन अलग-अलग जगहों पर महिलाओं के पर्स और झोले से नगदी और जेवरात की चोरी की थी।

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने कोलकाता बाजार मॉल से शमा प्रवीण के पर्स से 9,500 रुपए चुराए। मुस्कान कलेक्शन से रूही प्रवीण के दस हजार रुपए नगद और चांदी के जेवरात चोरी किए। इलाहाबाद बैंक में गुड़िया देवी के पर्स से बीस हजार रुपए की चोरी की।

 

शिकायत के बाद थाना प्रभारी राजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जिसके बाद महिला पकड़ में आई। इसके बाद पचम्बा थाना क्षेत्र के परियाना  निवासी मनीषा कुमारी को सुग्गासार से गिरफ्तार किया गया।

Exit mobile version