गिरिडीह झारखण्ड

वज्रपात के चपेट में आने से महिला हुई गंभीर, एंबुलेंस नहीं मिलने पर महिला की हुई मौत

Share This News

रविवार कि शाम गिरिडीह के गावां थाना क्षेत्र के डाबर गांव की एक महिला सरस्वती देवी उम्र 57 वर्ष पति स्व लालबिहारी सिंह, डाबर निवासी कि मौत वज्रपात के चपेट में आने हो गई।

ग्रामीणों ने बताया कि युक्त महिला नदी किनारे बैठी हुई थी इसी बीच जोरदार बारिश होने लगी जिसके बाद वह दौड़ कर गांव की ओर जा रही थी इसी दौरान उसके नजदीक वज्रपात हो गया और वह गंभीर हो गई। ग्रामीणों ने बताया की 108 एंबुलेंस में उन्होंने कॉल लगाया तो एंबुलेंस नहीं मिल पाया। उन्होंने एक घंटे तक एंबुलेंस का इंतजार किया ।

जिसके बाद ग्रामीणों ने खाट पर उठा कर नदी पार करते हुए गावां सीएचसी ला रहे थे इसी दौरान रास्ते में महिला कि मौत हो गई। गावां सीएचसी में डॉक्टर हबीबुल्लाह खान ने महिला को जांच कर मृत घोषित कर दिया।