Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह साई हॉस्पिटल के द्वारा वृद्धा आश्रम में किया गया जरूरी दवाइयों के वितरण, बताए गए कोविड से बचने के उपाय

Share This News
गिरिडीह साई हॉस्पिटल बोरो, के चिकित्सक डॉ अरविंद के माता अरुणा देवी पिता त्रिवेणी प्रसाद के द्वारा गिरिडीह के बस स्टैंड रोड स्थित वृद्धा आश्रम में वहां के बुजुर्गों के बीच फल, सब्जी, नास्ते के पैकेट समेत आवश्यक दवाइयों का वितरण किया गया। इस दौरान डॉ अरविंद के माता-पिता द्वारा बुजुर्गों को कोरोना से सम्बंधित जानकरी भी दी गयी साथ ही कोरोना से बचने के उपाय भी बताए गए।
वही साई हॉस्पिटल के संचालक डॉ अरविंद ने बताया कि इस उम्र में बुजुर्गों को अपना खास खयाल रखना पड़ता है, इस कोरोना महामारी के दौर में साफ सफाई के साथ सभी बुजुर्गों को अपने खानपान पर भी ध्यान देना जरूरी है। इसी को लेकर उनके माता-पिता वृद्धा आश्रम में राह रहे बुजुर्गों के बीच आये है और उनको जरूरी दवाइयों समेत अन्य जरूरी सामानों के वितरण के साथ उन्हें कुछ जरूरी जानकारियां भी दी है।
वही मौके पर साई हॉस्पिटल के कंपाउंडर अकबर अली व खुसबू भी मौजूद थे।
Exit mobile version