Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह: मंत्री बादल पत्रलेख द्वारा वैवेकिक अनुदान मद द्वारा प्रदान किया गए बैंक ड्राफ्ट का वितरण किया गया

Share This News
गिरिडीह के बेंगाबाद प्रखंड के चक्रदहा में झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख द्वारा वैवेकिक अनुदान मद द्वारा प्रदान किया गए बैंक ड्राफ्ट का वितरण किया गया। इस दौरान जरूरतमंदों के बीच जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेश वर्मा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सतीश केडिया जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अजय सिन्हा एवं प्रखंड कांग्रेस कमेटी के उमेश तिवारी द्वारा संयुक्त रूप लाभुकों को 3 हजार रुपए का बैंक ड्राफ्ट प्रदान किया गया।
इस अवसर पर लाभार्थी वासुदेव दास, प्रियंका पांडे, मालती देवी, अनीता वर्मा, धनेश्वरी देवी, पार्वती देवी, चिंता देवी, राखी कुमारी, प्रदीप कुमार तिवारी, जगजीत गुड़िया देवी, सलमा खातून, गीता देवी सहित अन्य कई लाभुक मौजूद थे। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि यह सरकार हमेशा गरीबों के साथ है और गरीबों को किस तरह लाभ पहुंचाया जाए इसके लिए प्रयासरत है इस अवसर पर कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।
Exit mobile version