गिरिडीह झारखण्ड

उसरी नदी पर किया जा रहा है बांस के पूल का निर्माण, पूल के टूट जाने से हो रही थी लोगों को परेशानी

Share This News

गिरिडीह के बरगंडा स्तिथ पुराना उसरी पूल टूट जाने से लोगों को आवागमन मे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं। खासकर सुबह मे पैदल स्कूल और कोचिंग जाने वाले युवको, घरों मे काम करने वाली महिलाएं इससे प्रभावित हो रही थी।

वहीँ छठ पूजा का घाट होने से लोगों को छठ घाट जाने मे भी परेशानी का सामना करना पड़ता। पर्व को देखते हुए गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू द्वारा ज़न सुविधा के लिए बांस के पूल का निर्माण कराया जा रहा। करीब 275 फिट लंबे पूल का निर्माण कार्य का रामजी प्रसाद यादव और उनके सहयोगियों द्वारा तैयार किये गए रूपरेखा में उनकी देखरेख मे कराया जा रहा है।