गिरिडीह जिले में आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कोडरमा सांसद सह केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने अंबेडकर भवन और शहर के अंबेडकर चौक स्थित संविधान निर्माता बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर देशवासियों को अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सुरक्षित हैं जहां संविधान का राज चल रहा है। बाबा साहब का जो सपना था कि देश को शिक्षित बनाना है महिलाओं को बराबरी का अधिकार देना है
उस पर प्रधानमंत्री लगातार काम कर रहे हैं। आपको बता दें कि अंबेडकर जयंती के अवसर पर जिले के सभी जगहों पर उत्सव का माहौल है और जगह-जगह पर विभिन्न संगठनों द्वारा माल्यार्पण कर अंबेडकर जयंती मनाया जा रहा है।