भारत के गृह मंत्री अमित शाह झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. जो जानकारी सामने आ रही है उसमे कहा जा रहा है कि अमित शाह बीएसएफ के विशेष विमान से करीब शाम 6 बजे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां बीजेपी नेता और कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे यहां से अमित शाह सीधे होटल रेडिशन ब्लू के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां उनके रहने की व्यवस्था की गई है. और 7 जनवरी को चाईबासा में दो कार्यक्रम करेंगे। अमित शाह के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. एयरपोर्ट से रेडिसन ब्लू तक का रास्ता पुलिस छावनी में तब्दील रहेगा.
तीन आइपीएस, छह डीएसपी, इंस्पेक्टर, दारोगा के अलावा दो हजार पुलिस जवानों की तैनाती झारखंड पुलिस की ओर से की गयी है. एसपीजी की टीम दिल्ली से रांची पहुंच चुकी है. एसपीजी की टीम ने रांची पुलिस के अफसरों व भाजपा के स्थानीय नेता के साथ गुरुवार को बैठक की और बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से रेडिशन ब्लू जाने वाले रास्ते का जायजा लिया.