गिरिडीह एसपी डा विमल कुमार के निर्देश पर साइबर डीएसपी आबिद खान ने छापेमारी कर बेरगी रेलवे ब्रीज के समीप जामबाद गांव के लालपुर टोला के जंगलो से दो साइबर अपराधी रफाउल अंसारी उम्र 27 वर्ष और मो. समीर अंसारी उम्र 32 वर्ष को गिरफ्तार कर आज शुक्रवार को जेल भेज दिया। दोनों अपराधी गिरिडीह जिले के गांडेय थाना क्षेत्र के पंदनाटांड गांव के रहने वाले हैं।
इस दौरान एसपी डाॅ विमल कुमार ने कहा की गुप्त सूचना मिली थी की बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बेरगी रेलवे ओवरब्रिज के समीप जामबाद गांव के लालपुर टोला के आसपास के जंगलों में कुछ साइबर अपराधी आम लोगों को अपने झांसे में लेकर साइबर ठगी कर रहे हैं। सूचना पर साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
बताया कि इन दोनों अपराधियों के पास से मिले पांच मोबाइल नंबरों से देश के विभिन्न राज्यों में ठगी के कुल 16 मामले दर्ज है।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि साइबर ठगी करने के लिए व्हाट्सएप पर बैंक संबंधित kyc अपडेट करवाने के नाम पर APK फाइल का लिंक भेज कर ठगी किया करते थे। इन दोनों के पास से 07 मोबाइल, 11 सिमकार्ड, 03 एटीएम और 01 पैन कार्ड जब्त की गई।