गिरिडीह

तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों के बीच टफकॉन ने किया ठंडे शरबत का वितरण

Share This News

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर आज गिरिडीह में भाजपा द्वारा विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान भीषण गर्मी और उमस को देखते हुए टफकॉन एक्सटी के तरफ से बड़ा चौक में शरबत और पानी का वितरण किया गया।

टफकॉन के ब्रैंडिंग हेड हिमांशु प्रियदर्शी के नेतृत्व में टफकॉन के सदस्यों ने तिरंगा यात्रा में शामिल सैकड़ों लोगों के बीच ठंडे शरबत का वितरण किया जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत ली। मौके पर टफकॉन के दिनेश प्रसाद वर्मा, सौरव सिंह, आशीष कुमार, मिरुलाल, विक्की कुमार, अलकेश, विनोद दास मौजूद रहे।

Leave a Reply