गायत्री शक्तिपीठ गिरिडीह में 3 दिनों तक चलने वाले गुरु पूर्णिमा पर्व का शुभारंभ आज प्रभात फेरी के साथ हुआ l प्रभात फेरी का शुभारंभ गायत्री शक्तिपीठ से प्रातः 6:00 बजे से किया गया जो शहर का भ्रमण करते हुए गायत्री शक्तिपीठ गिरिडीह में समाप्त हुआ
इस अवसर पर जिला प्रमुख कामेश्वर सिंह ने कहा कि तीन दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम के तहत आज प्रातः प्रभात फेरी निकाली गई , कल दिनांक 2 जुलाई 2023 को दिनभर अखंड जप का आयोजन किया जाएगा एवं शाम को दीप महायज्ञ संपन्न होगा l अंतिम दिन 3 जुलाई 2023 को गुरु पूजन एवं पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ कार्यक्रम का समापन होगा l
कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला प्रमुख कामेश्वर सिंह, दयानंद प्रसाद,जय प्रकाश राम, विनोद कुमार अग्रवाल ,नरेश प्रसाद यादव, अरुण कुमार , सहदेव प्रसाद कुशवाहा, अनिरुद्ध राम ,भागीरथ प्रसाद सिंह, दर्शन पंडित, भागवत राम , महेश गुप्ता,उर्मिला बरनवाल, पूनम बरनवाल, कंचन सिन्हा, शीला देवी ,पार्वती वर्णवाल, अर्चना देवी, वीणा गुप्ता, आशा बरनवाल सहित प्रज्ञा मंडल एवं महिला मंडल के सदस्यों का भरपूर सहयोग मिल रहा है l