गिरिडीह मुफ्फसिल थाना इलाके के सिरसिया-सिहोडीह में रविवार की रात चोरों ने ऑनलाइन पार्सल डिलीवरी करने वाले फ्लिपकार्ट कंपनी के ऑफिस में धावा बोलकर पार्सल और ऑफिस में रखे नगदी पर हाथ साफ कर लिया है।
सोमवार को घटना की जानकारी मिलने के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान सदल बल मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल में जुट गए हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है।
बताया जाता है कि चोर ऑफिस के पीछे की खिड़की को काटकर रात में दाखिल हुए और ऑफिस में रखे हुए डिलेवरी के सामान के साथ लाखो की नगदी की चोरी कर ली इतना ही नही शातिर चोरों ने ऑफिस में लगे सीसीटीवी और डीवीआर को भी उठा ले गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।