Site icon GIRIDIH UPDATES

आने-जाने के रास्ते को लेकर दो पक्षो में तनातनी, दोनों तरफ से खूब चले लाठी-डंडे, 13 लोग घायल

Share This News

देवरी थाना क्षेत्र के बांसडीह पंचायत अंतर्गत नावाबांध गांव के टोला रतोइया में सोमवार को आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मा,रपीट की घटना हो गयी। इसमें दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें कुल 13 लोग घायल हो गये। घायल हुए दोनों पक्षों के लोगों को उनके परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी ले गये। किशोरी राम व चंचला कुमारी को बेहतर उपचार के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया गया है।

एक पक्ष के किशोरी राम ने बताया कि उनके पुश्तैनी रास्ते में विरोधी पक्ष के लोगों ने घेराबंदी कर दी थी। इससे घर से बाहर निकालकर आवागमन करने में परेशानी हो रही थी। रविवार को रास्ता रोकने से मना किया तो विरोधी पक्ष के लोग अचानक हरवे हथियार से लैस होकर मारपीट करने लगे। मारपीट की घटना में किशोरी राम (50), अशोक राम (49), चंचल कुमारी (15), टिंकू देवी (40), डोमन राम (60), किरण देवी (50) तथा सुशीला देवी (55) घायल हो गयी।

वहीं दूसरे पक्ष के गणेश राम ने बताया कि सड़क पर चारपहिया वाहन के आवागमन करने को लेकर सोमवार की सुबह मामूली विवाद के बाद शाम में किशोरी राम के पक्ष द्वारा मा,रपीट की गयी, इसमें दूसरे पक्ष से बबलू राम (26), गणेश राम (45), बच्चू राम (25), सुनीता देवी (40) तथा राजेश कुमार राम (30) घायल हो गए।
प्रभारी थानेदार गणेश यादव ने बताया कि मा,रपीट की घटना हुई है। इस मामले में किसी पक्ष के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन प्राप्त होते ही जांच पड़ताल व आवश्यक कार्रवाई शुरू की जाएगी।

Exit mobile version