Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह शहरी क्षेत्र में पानी की घोर किल्लत, भीषण गर्मी में नदी से चुंआ खोद कर पानी लाने को विवश हैं वार्ड नं 15 के लोग

Share This News

गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 करबला रोड़ ( हरिजन टोला ) के 50 से अधिक परिवार के लोग इन दिनों भीषण गर्मी में पानी की एक – एक बून्द पाने के लिए मानो तरस सा गए हैं, इस मुहल्ले में नगर निगम के द्वारा घरों तक पानी पहुंचाने के लिए पाइप तो जरूर बिछाया गया है, लेकिन लोगों ने इन पाइपों से कभी पानी निकलते हुए नहीं देखा है। ऐसे में इस भीषण गर्मी में पानी की समस्या से त्रस्त लोगों के लिए एक मात्र सहारा नदी बचा हुआ है जंहा से लोग चुंआ खोद कर पानी लाने के लिए मजबूर है।

लेकिन अब गर्मी इतनी भयावह हो गयी है की नदी भी पूरी तरह से सुख चुका है। ऐसे में अब यंहा के लोगों के लिए पानी की यह समस्या सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है। हालांकि लोगों ने इस समस्या के समाधान के लिए नगर निगम को कई बार लिखित आवेदन दिया है, लेकिन आज – तक इनकी समस्या को न तो किसी ने गंभीरता से लिया है ओर न ही इन्हे पानी मिल पा रहा है, ऐसे में अब लोग आंदोलन करने के मूड में हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि किसी तरह नदी से गंदा पानी लाकर खाना बनाने से लेकर अन्य काम करते हैं। पानी नहीं रहने के कारण बच्चों ओर महिलाओं को सबसे अधिक परेशानी होती है। नदी से गंदा पानी इस्तेमाल करने से सेहत खराब होने का भी खतरा बना रहता हैं, लेकिन करें तो करें क्या ओर कोई दूसरा रास्ता नहीं है। मुहल्ले के लोगों का कहना है की यंहा के लोगों को कभी पानी मिलता नहीं है, लेकिन नगर निगम हर महीने पानी का बिल जरूर भेज देते हैं, ऐसे में अब लोगों का निगम के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है लोग आंदोलन करने की तैयारी में जुट गए हैं।

Exit mobile version