विश्व यक्ष्मा दिवस के मौके पर गिरिडीह सदर अस्पताल परिसर में विश्व यक्ष्मा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त सहित अन्य अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया। जिसके उपरांत मौके पर उपस्थित उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर विश्व यक्ष्मा दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त, स्मृता कुमारी ने जिलेवासियों एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी को विश्व यक्ष्मा दिवस की शुभकामनाएं दी। मौके पर उन्होंने टीबी रोग को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से एजेंसियों, स्वास्थ्य विभाग की टीम, अधिकारियों एवं कर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि आपके द्वारा अब तक गिरिडीह जिले को टीबी मुक्त करने के उद्देश्य जो भी कार्य किए गए हैं वह सच में सराहनीय है। लेकिन अभी हमें और भी कार्य करना है, वर्ष 2026 तक पूरे देश को टीबी मुक्त करने के लिए यह बहुत जरूरी है कि आप सभी अपना महत्वपूर्ण योगदान इसमें जरूर दें।
मौके पर सिविल सर्जन, डॉ एसपी मिश्रा ने टीबी मुक्त करने के उद्देश्य से किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए सभी को विश्व यक्ष्मा दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन ने पांच टीबी मरीजों को गोद लेते हुए उन्हें इलाज के दौरान फूड बास्केट उपलब्ध कराने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने टीबी रोग को पहचानने एवं इससे जुड़ी विभिन्न भ्रांतियों के संबंध में सभी को विस्तार से जानकारी देते हुए रोग के उपचार का व्यापक प्रचार-प्रसार करने, रोग के लक्षण को पहचानने एवं इसमें सभी कार्यालयों, निजी संस्थानों, अस्पतालो, एजेंसियों आदि के महत्व की सभी को जानकारी दी।
मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि विश्व यक्ष्मा दिवस कार्यक्रम के अन्तर्गत भारत को टीबी रोग मुक्त बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार न केवल स्वास्थ्य सेवाओं में निवेश कर रही है बल्कि यह भी सुनिश्चित कर रही है कि ऐसी सुविधायें दूर-दराज के इलाकों में भी उपलब्ध हों। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य टीबी के मरीजों का इलाज उपरोक्त संस्थाओं की ओर से या व्यक्तिगत रूप से जिला, प्रखंड, पंचायत और टोला स्तर पर व्यक्तिगत स्तर पर रोगियों के इलाज के दौरान गोद लेते हुए टीबी मुक्त होने तक या कम से कम छह माह तक इलाज व पोषाहार देकर उन्हें टीबी मुक्त बनाना है।
मौके पर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान 2026 के तहत् नि-क्षय मित्र बन कर ईलाज अवधि तक टीबी रोगियों को फुड बॉस्फेट देकर सहयोग करने वाले सलुजा रटील. डॉ एरा० पी० मिश्रा, डॉ रेखा कुमारी, एवं डॉ वर्षा भारती को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियो, सहिया एवं टीबी चैंपियन को सम्मानित किया गया जिनमें निलम रावत, सहिया, सिहोडीह गिरिडीह, संजय यादव, टीबी चैंपियन, गिरिडीह, रमाकांत एवं पंकज कुमार, LT जिला यक्ष्मा केन्द्र गिरिडीह, फ्रांसिस मुर्मू, STS बेंगाबाद, अजय कुमार भारती, STS राजधनवार और गांवा को शिल्ड एव प्रस्सतिपत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम समापन के बाद उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी ने सदर अस्पताल स्थित चार बेड वाले कैंसर केयर सेंटर का विधिवत रूप से फीता काटकर किया।
इस कार्यक्रम के दौरान प्रभावित होकर मौके पर उपस्थित उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, IMA Secretary Dr. BMP Rai, District TB Officer Giridih Dr. Rekha Kumari ने टीबी मरीजों को गोद लेने की घोषणा की।