Site icon GIRIDIH UPDATES

11 दिनों से लापता युवती ने अपने प्रेमी के साथ थाने में किया सरेंडर

Share This News

मानजोरी पंचायत के एक गांव से 11 दिन पूर्व फरार हुई युवती ने गुरुवार को बेंगाबाद थाना में अपने प्रेमी के संग सरेंडर कर दिया। जानकारी मिलने के बाद दोनों के परिजन भी थाना पहुंचे। शाम तक दोनों पक्षों के बीच मान मनौव्वल का प्रयास जारी था।

मामले को लेकर बताया जाता है कि युवती एक विद्यालय में इंटर की छात्रा है। उसका बगल गांव के एक युवक के साथ पांच माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक जयपुर में मजदूरी करता है। दोनों के बीच फोन से संपर्क जारी रहा। युवती के अनुसार 11 मई को वह घर में बिना किसी को बताये अपने प्रेमी से मिलने के लिये जयपुर चली गयी। वह गिरिडीह के रास्ते धनबाद स्टेशन पहुंची और वहां से ट्रेन से जयपुर पहुंची। युवक स्टेशन पर उसका इंतजार कर रहा था। इधर, युवती के परिजनों ने बेंगाबाद थाना पहुंचकर उसके लापता हो जाने की शिकायत दर्ज करायी।

मामले की जांच के क्रम में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे। इसके बाद पुलिस ने दोनों से संपर्क किया। वहीं, युवक के परिजनों पर दबाव भी बनाया गया। इसके बाद दोनों ने गुरुवार को थाना में सरेंडर कर दिया। दोनों बालिग है, मामला अंतरजातीय होने के कारण दोनों पक्ष निबटारा में जुटे हुए हैं। इधर, थाने में प्रेमी युगल ने साथ रहने की इच्छा जतायी है। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दोनों बालिग हैं और निर्णय लेने को स्वतंत्र है। परिजन आपस में विमर्श कर रहे हैं। दोनों जहां जाने को तैयार होंगे, वहां उन्हें भेज दिया जायेगा।

Exit mobile version