गिरिडीह के शीतलपुर के हरिजन टोला में 26 जनवरी की रात हुई ब्लास्ट और आग लगी के घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। जिसमें गृहस्वामी उमेश दास और उनकी पत्नी की भी मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार इस घटना में पहले उमेश दास की सास बेदंती देवी की मौत हो गई थी। वहीं उसके बाद उमेश के ससुर टुकन रविदास की भी इलाज के दौरान मौत गई।
अब शनिवार,1 फरवरी को रांची रिम्स में इलाज के दौरान उमेश की पत्नी सबिता देवी ने दम तोड़ दिया और रविवार,2 फरवरी को उमेश दास की भी इलाज के दौरान रांची रिम्स में मौत हो गई।