गिरिडीह

गिरिडीह के शीतलपुर में हुई ब्लास्ट और आग लगी के घटना में मृतकों की संख्या बढ़ी

Share This News

गिरिडीह के शीतलपुर के हरिजन टोला में 26 जनवरी की रात हुई ब्लास्ट और आग लगी के घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। जिसमें गृहस्वामी उमेश दास और उनकी पत्नी की भी मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार इस घटना में पहले उमेश दास की सास बेदंती देवी की मौत हो गई थी। वहीं उसके बाद उमेश के ससुर टुकन रविदास की भी इलाज के दौरान मौत गई।

अब शनिवार,1 फरवरी को रांची रिम्स में इलाज के दौरान उमेश की पत्नी सबिता देवी ने दम तोड़ दिया और रविवार,2 फरवरी को उमेश दास की भी इलाज के दौरान रांची रिम्स में मौत हो गई।