गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र जमुआ-देवघर मुख्य मार्ग पर पथराटांड के पास सड़क किनारे से एक युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक युवक की पहचान बिहार के चकाई थाना क्षेत्र के घुटिया गांव निवासी अजय कुमार पिता कारू राम के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, अजय बेटी का बर्थडे मनाने के बाद घर से निकला था। वहीं मंगलवार की सुबह लोगों ने उसका शव देखा। शव से महज ढाई मीटर की दूरी पर बाइक भी पड़ी मिली।
इसके बाद उन्होंने पुलिस और परिजनों को इसकी जानकारी दी। सूचना पाकर देवरी थाना के सब इंस्पेक्टर उपेंद्र यादव मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और छानबीन शुरू कर दी।