Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह शहरी क्षेत्र से लापता व्यक्ति का शव खंडोली डैम से बरामद, जांच में जुटी पुलिस

Share This News

गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र स्थित खंडोली डैम से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बजरंग चौक निवासी 64 वर्षीय रघुवीर प्रसाद गुप्ता के रूप में की गई।

बताया गया कि मृतक बीते 9 अप्रैल से लापता था। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। मृतक के पुत्र मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि उनके पिता दिमागी तौर पर थोड़े कमजोर हो गए थे। उन्हें भूलने की बीमारी थी। 9 अप्रैल को सुबह लगभग दस बजे वह घर से एक गमछा साथ लेकर निकले थे। जिसके बाद वापस नहीं लौटे।

मृतक के पुत्र ने बताया कि अपने स्तर से मोहल्ला वालों के सहयोग से पिता की काफी खोजबीन की गई। मगर उनका कुछ पता नहीं चल पाया। बताया कि शुक्रवार 11 अप्रैल को खंडोली डैम में शव पाए जाने की सूचना पर वे लोग खंडोली पहुंचे। जहां उन्होंने मृतक की पहचान की। मृतक खंडोली कैसे पहुंचा और डैम में कैसे डूबा इस बात की जांच पुलिस टीम कर रही है।

Exit mobile version