Site icon GIRIDIH UPDATES

अवैध बालू लदे ट्रेक्टर की चपेट में आने से किशोर की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Share This News

गिरिडीह जिले के पीरटांड प्रखंड के हरलाडीह ओपी क्षेत्र के चिरकी राजगंज मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। बुधवार की सुबह लगभग 5 बजे एक 14 वर्षीय किशोर की मौ,त बालू लदे ट्रैक्टर के धक्के से हो गई। मृ,तक बालक का नाम प्रशांत कुमार है, जो अपने परिवार के साथ पिपराडीह गांव में रहता था। प्रशांत कुमार सुबह मॉर्निंग वॉक पर पैदल सड़क पर चल रहा था, तभी अज्ञात बालू लदा ट्रैक्टर ने उसे धक्का मार दिया और मौके से फरार हो गया।

घटना के तुरंत बाद स्वजन बालक को धनबाद ले गए, जहां उसे मृ,त घोषित कर दिया गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर ही सड़क को जाम कर दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि दिनभर सैकड़ों अवैध बालू लोड ट्रैक्टर नाबालिग और शराबी चालक चलाते हैं, जिस वजह से हादसे होते हैं। उनका यह भी आरोप है कि स्थानीय पुलिस की लापरवाही के कारण ये हादसे होते हैं। ग्रामीणों ने बालू लोड ट्रैक्टर बंद करने और मृ,तक के स्वजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर सड़क जाम किया है। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तब तक वे सड़क जाम को समाप्त नहीं करेंगे।

पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और अज्ञात ट्रैक्टर चालक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। प्रशासन ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि दोषी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मृ,तक के परिवार को न्याय दिलाया जाएगा। इधर सडक जाम किये जाने की सूचना मिलने के बाद पीरटांड के सीओ गिरजानन्द किस्कू मौक़े पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस मामले में ग्रामीणों की मांग पर विचार किया गया है जिसके तहत अवैध बालू तस्करी पर लोक लगाने के लिए प्रयास किया जाएगा, साथ ही मृ,तक के परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाएगा।

Exit mobile version