Site icon GIRIDIH UPDATES

शिक्षक दिवस के अवसर पर जीडी बगड़िया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

Share This News

शिक्षक दिवस के अवसर पर जी डी बगड़िया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के NSS ईकाई और जी डी बगड़िया सेवा सदन के संयुक्त सहयोग से ग्राम अजीडीह के विवाह भवन में एक निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर ,करोना टीकाकरण, व मलेरिया जागरूकता केंद्र का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में जी डी बगड़िया में अध्यक्ष अजय बागेडिया,सदस्य श्रीमती सोनल बगड़िया ,बीजेपी के प्रखर नेता व गिरिडीह बार एसोसिएशन के सचिव चुन्नुकांत, पूर्वी मंडल मंत्री गौतम तिवारी, अनूप सिन्हा इत्यादि मौजूद रहे।
यह कार्यक्रम वर्तमान समय में चल रहे करोना महामारी के रोकथाम हेतु सामाजिक स्तर पर टीकाकरण व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।

 

 

कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापिका व NSS पदाधिकारी वंदना चौरसिया के नेतृत्व में किया गया।मुख्य अतिथि चुन्नू कांत जी ने कहा कि यह कार्यक्रम समाज के सुरक्षा के साथ मानव कल्याण हेतु किया गया है। ऐसे महान कार्य के लिए जी डी बगड़िया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय हमेशा से ही आगे रहा है। जी डी बगड़िया जन कल्याण ट्रस्ट का धन्यवाद देते हुए कहा कि आज विश्व भर में इस तरह के कार्यक्रम की आवश्यकता है। अजीडीह जैसे गांव में इस तरह का आयोजन कर जी डी बगड़िया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय व हॉस्पिटल ने एक नया कृतिमान स्थापित किया है। अध्यक्ष अजय बागेडिया ने कहा की इस प्रकार के कार्यक्रम से सामाजिक उत्थान, मानव कल्याण, सभी के जीवन का लक्ष्य होना चाहिए।समाज के प्रति ये हमारा कर्तव्य है।और हमारा बागेडिया परिवार ऐसे कार्यक्रम के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। कार्यक्रम की संचालिका वंदना चौरसिया ने कहा की NSS का मुख्य उद्देश्य ही मानव कल्याण है, हम हमारे कर्तव्य का पालन करते हुए आज शिक्षक दिवस मना रहे है। प्रभारी प्राचार्य अनिल प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि जागरूकता पैदा करना ही बचाव है।इस कार्यक्रम में 150 लोगो को करोना टीकाकरण,80 लोगो का निशुल्क जांच व दवा वितरण और जरूरतमंद लोगों को मच्छरदानी का वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य डॉ शिव कुमार सिन्हा, प्राध्यापक अर्घो चटर्जी, आनंद पांडेय,आशीष कुमार, अशोक पटेल,अमित कुमार, पंकज गुच्छैत, प्राध्यापिका वीना झा, रजनी कुमार,माधुरी कुमारी,बबिता मरांडी इत्यादि की अहम भूमिका रही। महाविद्यालय के प्रशिक्षु गौरव ,उमेश, गौतम सोनल,गुलसाफा,गोपाल,गुड्डू,प्रीति,अंजली,रमेश,पिंटू अरनव का अहम योगदान रहा।

Exit mobile version