Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह में युवती ने लगाई फांसी,13 दिन पूर्व हुई थी सगाई

Share This News

गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सोनबाद पंचायत के पतारी गांव में 23 वर्षीय युवती ममता कुमारी ने बीती रात को बंद कमरे में दुपट्टा के सहारे फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली। सुबह जब घर वाले उसे उठाने के लिए कमरे का दरवाजा खटखटाया तो कोई ज़बाब नहीं मिला। इसके बाद परिजन कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो ममता कुमारी फंदे से लटकी हुई थी।

जानकारी मिलने के बाद बेंगाबाद थाना के अवर निरीक्षक विकेश कुमार मेहरा घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गए। बताया गया कि बीते 9 अगस्त को ही ममता की सगाई हुई थी और 7 दिसंबर को शादी होनी थी। हालांकि अभी तक खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Exit mobile version