गिरिडीह। T 20 वर्ल्ड कप में भारत की शानदार जीत पर गिरिडीह में भी जश्न का माहौल बन गया। जैसे ही इंडियन टीम ने साउथ अफ्रीका के जबड़े से जीत को छीना गिरिडीह के युवाओं में उत्साह भर गया। जीत की खुशी में युवाओं ने जम कर आतिशबाजी की और वर्ल्ड कप भारत के नाम होने की खुशियां मनाई।
शनिवार देर रात तक युवाओं की टोली शहर के बड़ा चौक, तिरंगा चौक, टावर चौक समेत अन्य स्थानों इकट्ठा होकर खूब फटाखे फोड़ा और आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया। इस दौरान युवा वर्ग का उत्साह और खुशी चरम पर देखा गया। युवाओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और जीत के जश्न में सराबोर नजर आए।
युवाओं ने इंडियन टीम की जीत पर हिंदुस्तान जिंदाबाद, चक दे इंडिया के नारे बुलंद किए। रात भर शहर की सड़कों पर रुक रुक कर आतिशबाजी होती रही और पूरे शहर में उत्साह सा माहौल बना रहा।