गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह सदर अस्पताल में बनने वाले क्रिटिकल केयर यूनिट को लेकर एसपी ने किया निरीक्षण

Share This News

गिरिडीह सदर अस्पताल परिसर में बनने वाले 100 बेड के क्रिटिकल केयर यूनिट को लेकर सोमवार को पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा ने स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान सदर अंचलाधिकारी, डीएसपी और अन्य स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान पुलिस कप्तान ने स्थल का औचक निरीक्षण किया और स्वास्थ्य अधिकारियों को कई निर्देश दिए। इस दौरान नापी और मॉडल तैयार किया गया।

इस बाबत पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा ने बताया कि 100 बेड के क्रिटिकल केयर यूनिट निर्माण को लेकर सदर अस्पताल परिसर में वेरिफिकेशन किया गया। उन्होंने बताया कि इस यूनिट निर्माण के लिए सरकार की ओर से सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि थोड़ी सी स्पेस की कमी पाई गई है जिसको लेकर संबंधित वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर इसका निराकरण कर लिया जाएगा।

बता दे कि 5G मॉडल के रूप में 100 बेड के क्रिटिकल केयर यूनिट निर्माण कार्य सदर अस्पताल परिसर में जल्द शुरु होगा। जो आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। इसके निर्माण का मुख्य उद्देश्य यहां से सीरियस मरीजों को धनबाद रेफर न किया जाए और गिरिडीह में ही मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकें। मौके पर डीएस डॉ. ए पी एन देव ओर अन्य अधिकारी के साथ-साथ कई कर्मचारी मौजूद थे।